शुक्रवार, 1 जनवरी 2010

2010 मार्च में शनिप्रदोष,अमावस्या

2010 मार्च में गणेश संकष्ट चतुर्थी,छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती,रंगपंचमी,श्री एकनाथ षष्ठी,भानुसप्तमी- कालाष्टमी,विश्व महिला दिवस,सावित्रीबाई फुले स्मृतिदिवस वीरांगना अवंतिबाई का बलिदान दिवस,मधुकृष्ण त्रयोदशी- शनिप्रदोष,अमावस्या प्रारम्भ 14 मार्च 2010 रात्रि 12.31,15 मार्च 2010 सोमवती अमावस्या समाप्ति रात्रि 02.30,चैती नवरात्र प्रारंम्भ,गौरी तृतीया- मत्स्य जयंती पंचक समाप्ति 10.33,विनायक चतुर्थी,लक्ष्मी पंचमी,दुर्गाष्टमी,श्री रामनवमी,कामदा एकादशी,27 मार्च 2010 शनिप्रदोष,महावीर जयंती,29 मार्च 2010 हनुमान जयंती उपवास पूर्णिमा प्रारम्भ-11.40
चैत मास प्रारम्भ-2010
1 मार्च 2010
चैत मास प्रारम्भ
चैत कृ-1--सूर्य उदय 7.00 -- सूर्य अस्त 18.44
चन्द्रमा सिंह राशि में
--------------------
2 मार्च 2010
चैत कृ-2--सूर्य उदय 6.59 -- सूर्य अस्त 18.44
चन्द्रमा कन्या राशि में 21.30 तक
---------------------
3 मार्च 2010
चैत कृ-3
गणेश संकष्ट चतुर्थी
छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती
सूर्य उदय 06.58-- सूर्य अस्त 18.44
चन्द्रमा कन्या राशि में21.30 तक
---------------------
4 मार्च 2010
चैत कृ-4-- सूर्य उदय 06.57 -- सूर्य अस्त 18.45
चन्द्रमा तुला राशि में
---------------------
5 मार्च 2010
चैत कृ-5-- रंगपंचमी
सूर्य उदय 06.57 -- सूर्य अस्त 18.45
चन्द्रमा तुला राशि में 26.04
---------------------------
6 मार्च 2010
चैत कृ-6
श्री एकनाथ षष्ठी
सूर्य उदय 06.56 -- सूर्य अस्त 18.45
चन्द्रमा वृश्चिक राशि में
---------------------
7 मार्च 2010
चैत कृ-7
भानुसप्तमी- कालाष्टमी
सूर्य उदय 06.55 -- सूर्य अस्त 18.46
चन्द्रमा वृश्चिक राशि में
---------------------
8 मार्च 2010
चैत कृ-8
विश्व महिला दिवस
सूर्य उदय 06.54 -- सूर्य अस्त 18.46
चन्द्रमा वृश्चिक राशि में 10.53
---------------------------
9 मार्च 2010
चैत कृ-9
सूर्य उदय 06.53 -- सूर्य अस्त 18.46
चन्द्रमा धनु राशि में
----------------------------
10 मार्च 2010
चैत कृ-10
सावित्रीबाई फुले स्मृतिदिवस वीरांगना अवंतिबाई का बलिदान दिवस
सूर्य उदय 06.53 -- सूर्य अस्त 18.47
चन्द्रमा धनु राशि में 22.58 तक
---------------------
11 मार्च 2010
चैत कृ-11
पापमोचनी एकादशी
सूर्य उदय 06.52 -- सूर्य अस्त 18.47
चन्द्रमा मकर राशि में
---------------------
12 मार्च 2010
चैत कृ-12
सूर्य उदय 06.51 -- सूर्य अस्त 18.47
चन्द्रमा मकर राशि में
---------------------
13 मार्च 2010
चैत कृ-13
मधुकृष्ण त्रयोदशी- शनिप्रदोष
पंचक प्रारंभ-12.04
सूर्य उदय 06.50 -- सूर्य अस्त 18.47
चन्द्रमा मकर राशि में 12.04
---------------------
14 मार्च 2010
चैत कृ-14
अमावस्या प्रारम्भ रात्रि 12.31
सूर्य उदय 06.46 -- सूर्य अस्त 18.48
चन्द्रमा कुंभ राशि में
---------------------
15 मार्च 2010
चैत सोमवती अमावस्या समाप्ति रात्रि 02.30
सूर्य उदय 06.49 -- सूर्य अस्त 18.48
चन्द्रमा कुंभ राशि में 24.12
---------------------
16 मार्च 2010
चैत शु.-1 -- चैती नवरात्र प्रारंम्भ
सूर्य उदय 06.48 -- सूर्य अस्त 18.48
चन्द्रमा मीन राशि में
---------------------
17 मार्च 2010
चैत शु.-2
सूर्य उदय 06.47 -- सूर्य अस्त 18.48
चन्द्रमा मीन राशि में
---------------------
18 मार्च 2010
चैत शु.-3
गौरी तृतीया- मत्स्य जयंती पंचक समाप्ति 10.33
गणगौर पूजा
सूर्य उदय 06.46 -- सूर्य अस्त 18.49
चन्द्रमा मीन राशि में 10.33
--------------------
19 मार्च 2010
चैत शु.-4
विनायक चतुर्थी
सूर्य उदय 06.45 -- सूर्य अस्त 18.49
चन्द्रमा मेष राशि में
---------------------
20 मार्च 2010
चैत शु.-5
लक्ष्मी पंचमी
सूर्य उदय 06.44 -- सूर्य अस्त 18.49
चन्द्रमा मेष राशि में
---------------------
21 मार्च 2010
चैत शु.-6
सूर्य उदय 06.44 -- सूर्य अस्त 18.49
चन्द्रमा वृषभ राशि में
---------------------
22 मार्च 2010
चैत शु.-7
सूर्य उदय 06.43 -- सूर्य अस्त 18.50
चन्द्रमा वृषभ राशि में 25.11 तक
---------------------
23 मार्च 2010
चैत शु.-8
दुर्गाष्टमी
सूर्य उदय 06.42 -- सूर्य अस्त 18.50
चन्द्रमा मिथुन राशि में
---------------------
24 मार्च 2010
चैत शु.-9 चैत नवरात्र समाप्ति
श्री रामनवमी
सूर्य उदय 06.41 -- सूर्य अस्त 18.50
चन्द्रमा मिथुन राशि में 29.03 तक
---------------------
25 मार्च 2010
चैत शु.-10
सूर्य उदय 06.40 -- सूर्य अस्त 18.50
चन्द्रमा कर्क राशि में
--------------------
26 मार्च 2010
चैत शु.-11
कामदा एकादशी
सूर्य उदय 06.39 -- सूर्य अस्त 18.51
चन्द्रमा कर्क राशि में
--------------------
27 मार्च 2010
चैत शु.-12
शनिप्रदोष
सूर्य उदय 06.39 -- सूर्य अस्त 18.51
चन्द्रमा कर्क राशि में 06.43 तक
--------------------
28 मार्च 2010
चैत शु.-13 महावीर जयंती
सूर्य उदय 06.38 -- सूर्य अस्त 18.51
चन्द्रमा सिंह राशि में
--------------------
29 मार्च 2010
चैत शु.-14 हनुमान जयंती उपवास पूर्णिमा प्रारम्भ-11.40
सूर्य उदय 06.38 -- सूर्य अस्त 18.51
चन्द्रमा सिंह राशि में 07.10तक
------------------
30 मार्च 2010
अधिक वैशाख कृ-1 चैत पूर्णिमा
हनुमान जयंती
पूर्णिमा-07.55 पर समाप्त
सूर्य उदय 06.38 -- सूर्य अस्त 18.51
चन्द्रमा कन्या राशि में
------------------
31 मार्च 2010
अधिक वैशाख कृ-2
सूर्य उदय 06.35 -- सूर्य अस्त 18.52
चन्द्रमा कन्या राशि में 08.09

फरवरी-2010 के वर्त-पर्व होली-पूर्णिमा समाप्ति रात्रि 10.08

फरवरी-2010 के वर्त-पर्व
होली-पूर्णिमा समाप्ति रात्रि 10.08
1 फरवरी-2010
फाल्गुन कृ-3
संत नरहरि सोनार पुण्यतिथि
सूर्य उदय 7.14
सूर्य अस्त 18.31
चन्द्रमा सिंह राशि में
------------------
2 फरवरी-2010
फाल्गुन कृ- 4
अंगारक गणेश संकष्ट चतुर्थी
सूर्य उदय- 7.14
सूर्य अस्त 18.32
चन्द्रमा सिंह राशि में 09.21 तक
----------------
3 फरवरी-2010
फाल्गुन कृ- 5
सूर्य उदय- 7.14
सूर्य अस्त 18.33
चन्द्रमा कन्या राशि में
--------------------
4 फरवरी-2010
फाल्गुन कृ- 6
सूर्य उदय- 7.13
सूर्य अस्त 18.33
चन्द्रमा कन्या राशि में 11.52 तक
----------------
5 फरवरी-2010
फाल्गुन कृ- 7
कालाष्टमी
सूर्य उदय- 7.13
सूर्य अस्त 18.34
चन्द्रमा तुला राशि में
----------------
6 फरवरी-2010
फाल्गुन कृ- 8
जानकी जन्म
सूर्य उदय- 7.13
सूर्य अस्त 18.34
चन्द्रमा तुला राशि में 18.12 तक
----------------
7 फरवरी-2010
फाल्गुन कृ- 9
श्री रामदास नवमी
सूर्य उदय- 7.12
सूर्य अस्त 18.35
चन्द्रमा वृश्चिक राशि में
------------------
8 फरवरी-2010
फाल्गुन कृ- 10
स्वामी दयानंद सरस्वती जयंती
सूर्य उदय- 7.12
सूर्य अस्त 18.35
चन्द्रमा वृश्चिक राशि में 28.16 तक
----------------
9 फरवरी-2010
फाल्गुन कृ- 11
विजया एकादशी
सूर्य उदय- 7.11
सूर्य अस्त 18.36
चन्द्रमा धनु राशि में
-----------------
10 फरवरी-2010
फाल्गुन कृ- 12
सूर्य उदय- 7.11
सूर्य अस्त 18.36
चन्द्रमा धनु राशि में
--------------------
11 फरवरी-2010
फाल्गुन कृ- 13
प्रदोष
सूर्य उदय- 7.10
सूर्य अस्त 18.37
चन्द्रमा धनु राशि में16.40 तक
------------------
12 फरवरी-2010
फाल्गुन कृ- 14
महाशिवरात्रि निशीथकाल रात 12.29 से 01.19 तक
अमावस्या आरंभ
उ. रात्रि 05.40
सूर्य उदय- 7.10
सूर्य अस्त 18.37
चन्द्रमा मकर राशि में
---------------------
13 फरवरी-2010
फाल्गुन अमावास्या
लोहडी
पंचक प्रारंभ रात्रि 4.45 बजे से
सूर्य उदय- 7.9
सूर्य अस्त 18.38
चन्द्रमा मकर राशि में 29.43
-----------------
14 फरवरी-2010
फाल्गुन अमावास्या समाप्ति सुबह 8.20
मकर संक्राति
सूर्य उदय- 7.09
सूर्य अस्त 18.38
चन्द्रमा कुभ राशि में
-----------------
15 फरवरी-2010
फाल्गुन शु.- 1
मोनी अमावास्या (सूर्य ग्रहण)
सूर्य उदय- 7.08
सूर्य अस्त 18.38
चन्द्रमा कुभं राशि में
----------------
16 फरवरी-2010
फाल्गुन शु.- 2
रामकृष्ण परमहंस जयंती
सूर्य उदय- 7.08
सूर्य अस्त 18.39
चन्द्रमा कुभं राशि में 18.05 तक
-----------------------
17 फरवरी-2010
फाल्गुन शु.- 3
सूर्य उदय- 7.07
सूर्य अस्त 18.39
चन्द्रमा मीन राशि में
----------------------
18 फरवरी-2010
फाल्गुन शु.- 4
विनायक चतुर्थी
सूर्य उदय- 7.07
सूर्य अस्त 18.40
चन्द्रमा मीन राशि में 28.54 तक
---------------------
19 फरवरी-2010
फाल्गुन शु.- 5
छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती
सूर्य उदय- 7.06
सूर्य अस्त 18.40
चन्द्रमा मेष राशि में
---------------------
20 फरवरी-2010
फाल्गुन शु.- 6
सूर्य उदय- 7.06
सूर्य अस्त 18.41
चन्द्रमा मेष राशि में
---------------------
21 फरवरी-2010
फाल्गुन शु.- 7
भानुसप्तमी
होलाष्टक प्रारम्भ
सूर्य उदय- 7.05
सूर्य अस्त 18.41
चन्द्रमा मेष राशि में 13.20 तक
-----------------
22 फरवरी-2010
फाल्गुन शु.- 8
दुर्गाष्टमी
सूर्य उदय- 7.04
सूर्य अस्त 18.41
चन्द्रमा वृषभ राशि में
---------------------
23 फरवरी-2010
फाल्गुन शु.- 9
सूर्य उदय- 7.04
सूर्य अस्त 18.42
चन्द्रमा वृषभ राशि में 18.42 तक
----------------------
24 फरवरी-2010
फाल्गुन शु.- 10
सूर्य उदय- 7.03
सूर्य अस्त 18.42
चन्द्रमा मिथुन राशि में
---------------------
25 फरवरी-2010
फाल्गुन शु.- 11
आमलकी एकादशी
सूर्य उदय- 7.02
सूर्य अस्त 18.42
चन्द्रमा मिथुन राशि में 20.55 तक
--------------------
26 फरवरी-2010
फाल्गुन शु.- 12/13
प्रदोष - गोविंद द्वदशी
सूर्य उदय- 7.02
सूर्य अस्त 18.43
चन्द्रमा कर्क राशि में
-----------------------
27 फरवरी-2010
फाल्गुन शु.- 14
ईद-ए-मिलाद
पूर्णिमा प्रारंभ उ. रात्रि01.51
सूर्य उदय- 7.01
सूर्य अस्त 18.43
चन्द्रमा कर्क राशि में 20.55 तक
----------------------
28 फरवरी-2010
फाल्गुन शु.-
होली-पूर्णिमा समाप्ति रात्रि 10.08
सूर्य उदय- 7.00
सूर्य अस्त 18.43
चन्द्रमा सिंह राशि में

बुधवार, 30 दिसंबर 2009

प्रेम में सफलता और सुंदर पति अथवा पत्नी की प्राप्ति होती है।

मनुष्य के जीवन के बनने बिगड़ने में रेखाओं हथेली में विद्यमान पर्वतों, पोरों, चिह्नों आदि की भूमिका अहम होती है। इन सबका ज्ञान हमें हस्त सामुद्रिक शास्त्र से मिलता है। विद्वानों का मानना है कि हस्त रेखाएं स्थिर हैं, कभी बदलती नहीं। परंतु वैज्ञानिक खोजों से स्पष्ट हो चुका है कि रेखाएं परिवर्तनशील होती हैं।
विवाह एवं वैवाहिक जीवन की स्थिति पता लगाने के लिए कुछ विद्वान छोटी उंगली के नीचे स्थित बुध पर्वत की रेखाओं का विश्लेषण करते हैं तो कुछ अन्य शुक्र पर्वत से। किंतु कुछ विद्वानों का मानना है कि ये वास्तव में विवाह रेखाएं नहीं हैं। बल्कि ये जीवन को विभक्त करने वाली रेखाएं हैं। विवाह भी जीवन को दो भागों में बांट देता है- एक विवाह पूर्व का और दूसरा विवाह के बाद का।
1--अगर किसी रेखा में से कोई रेखा निकल कर नीचे की ओर जाए या नीचे की ओर झुके तो उसका फल प्रतिकूल होता है या कमी आती है। इसके विपरीत ऐसी कोई रेखा ऊपर की ओर जाए तो फल में वृद्धि होती है।
2--जंजीरनुमा रेखा अशुभ फल देती है।
3--यदि विवाह रेखा, जो बुध पर्वत पर होती है, जंजीरनुमा हो तो प्रेम प्यार में असफलता का मुंह देखना पड़ता है।
4--यदि मस्तिष्क रेखा जंजीरनुमा हो तो व्यक्ति अस्थिर बुद्धि वाला अथवा पागल हो सकता है।
5--लहरदार रेखा अशुभ मानी गई है। ऐसी रेखाएं शुभ फल प्रदान नहीं करती हैं।
6--रेखा अगर कहीं पतली और कहीं मोटी हो तो रेखा अशुभ होती है। ऐसी रेखा वाला व्यक्ति बार-बार धोखा खाता है तथा सफलता-असफलता के बीच झूलता रहता है।
7--जीवन रेखा के अतिरिक्त यदि कोई अन्य रेखा अपने आखिरी सिरे पर पहुंच कर दो भागों में बंटी हो तो वह अत्यंत प्रभावी तथा श्रेष्ठ फल देने वाली होती है। परंतु यदि हृदय रेखा दो भागों में बंटी हो तो व्यक्ति को हृदय रोग की संभावना रहती है।
8--यदि प्रणय रेखा से कोई रेखा निकल कर ऊपर की ओर जाए तो प्रेम में सफलता और सुंदर पति अथवा पत्नी की प्राप्ति होती है। परंतु यदि नीचे की ओर रुख करे तो प्रेम में असफलता मिलती तथा पति अथवा पत्नी को अस्वस्थता का सामना करना पड़ता है।